E-COURSE
ON
VULNERABILITY ATLAS
OF INDIA

  कार्यकारी निदेशक के डेस्क से

अधिक जानकारी

  नई पहलें : उभरती प्रौद्योगिकियां
 
 

  

 

 

 

कार्यकारी निदेशक के पटल से- बीएमटीपीसी के कार्यकारी निदेशक का प्रभार संभालना मेरे लिए वास्‍तव में एक सम्‍मान और सौभाग्‍य की बात है। इस अवसर पर मैं, बीएमटीपीसी परिवार को बहुत ही गर्म जोशी से और तहेदिल से शुभकामनाएँ देता हूं। भवन निर्माण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास पूरा करने के कठिन कार्य को 19 वर्ष देने के बाद यह मेरे जीवन का सबसे संतोषजनक पल है, मुझे एक संगठन का नेतृत्‍व करने का कार्य दिया गया जो असल रूप में समाज के फ़ायदे और इसके बड़े स्‍तर पर अनुप्रयोग के लिए अनुसंधान एवं विकास को वास्‍तविक व्‍यवहार में बदलता है।  

अपनी स्‍थापना के समय से, बीएमटीपीसी ने सर्वोत्‍कृष्‍ट कार्य किया है और हम इस गति को बनाए रखेंगे। मुझे विश्‍वास है कि बीएमटीपीसी के कर्मचारीगण का इसके विकास और आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय को किफ़ायती आवास, शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सेवाएं, लागत-प्रभावी,पर्यावरण के अनुकूल एवं आपदा रोधी निर्माण प्रौद्यागिकियां उपलब्‍ध कराने और भारत के आमजन तक प्रौद्योगिकी सूचना के प्रसार के उनके प्रयास में सकारात्‍मक योगदान है। किसी भी नेतृत्‍व की ख्‍याति हमेशा उसके अंदर काम करने वाले लोगों से होती है और इसलिए, मैं आप सभी से गंभीरता से अपील करता हूं कि संगठन और हमारे मंत्रालय के उद्देश्‍यों को पूरा करने हेतु ईमानदारी और दृढ़संकल्‍प के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। 

आज विश्‍व तेज गति से बदल रहा है और इसलिए संगठनों पर माँग और दबाव बढ़ता जा रहा है। हम लगातार अधिक से अधिक योगदान देने की उम्‍मीद कर रहे हैं। इसके लिए सकारात्‍मक स्‍वभाव, निकट सहयोग, उत्तर दायित्वों के अदान-प्रदान, व्‍यावसायिकता, धैर्य, दृढ़ संकल्‍प और मिलकर काम करने की जरूरत है। मुझे आशा है कि सभी कर्मचारी परिषद् के प्रति अनुशासन, समयनिष्‍ठ, व्‍यक्तिगत निष्‍ठा और अपनेपन का भाव रखेंगे।

संक्षेप में, मैं नम्रतापूर्वक अपने कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं कि सद्भाव और विश्‍वास के माहौल में एक दल के रूप में मिलकर काम करें और सकारात्‍मक तरीके से बीएमटीपीसी के विकास में रचनात्‍मक तौर पर योगदान दें। एक बार फिर मैं आपको और आपके परिवार को अपने शुभकामनाएं देता हूं। आने वाले वर्षों में भगवान आप सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली और आनंद लाए। चलिए हम एक साथ सफल हों।

 

(डॉ शैलेश कुमार अग्रवाल)

                      

 


 

 

 

 

 
सभी के लिए किफायती आवास हेतु अनुकूल माहौल तैयार करना..... 1990 से
 
होम l हमसे संपर्क करें l प्रतिक्रिया l साइट मानचित्र
Designed & developed by: हॉलीवुड मल्टीमीडिया लिमिटेड सभी अधिकार सुरक्षित: बीएमटीपीसी