उड़न राख की ईंट की चिनाई

प्रणाली के संघटक

शुरूआती लागत संरचना

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
महत्वपूर्ण कारक 

1.      तराई
2.      कोने एवं ओपनिंग में कार्नर ब्लाडक बिछाना
3.      रेत की गुणवत्ता
4.      ब्लॉक बनाने के स्थ पर उड़नराख की उपलब्धीत

प्रयुक्तऔजार
1.
करनी (पाटा) 2. साहुल

3. धागा 4. तसला
5.
बेलचा 6. टोक

क्या करें

क्या करें

  • 14 दिन तक ब्लाएकों की तथा सात दिन तक चिनाई की तराई की जानी चाहिए
  • चिनाई में उर्ध्वाकधर जोड़ों को ठोक से तोड़ा जाना चाहिए
  • चिनाई के लिए प्रयोग करने से पूर्व ब्ला कों को पानी में अच्छी तरह तर करना चाहिए
  • मिश्रण में पानी मिलाने के बाद 30 मिनट के अंदर मसाले का प्रयोग किया जाना चाहिए
 
 
  • चिनाई के लिए बारीक रेत का प्रयोग नहीं करना चाहिए
  •  चिनाई जल्दीए सूखे

निर्माण प्रक्रिया

 
उड़न राख, चूना एवं जिप्सूम की नापी गई मात्रा लें। पानी मिलाएं और मिक्सिंग मशीन में पूरी तरह मिलाएं
 
पूरी तरह मिलाने के बाद मिश्रण को बाहर निकालें

मिश्रण को माउल्डिंग मशीन में स्थािनां‍तरित करें तथा संपीडित करे

सूखने के लिए गीले ब्ला क को खुले प्लेनटफार्म पर रखें

 
 
 
 
14 दिन तक ब्लामक को सूखने दें
लाइन को बांधें तथा ब्लाक का पहला रद्दा बिछाएं
उर्ध्वाधर जोड़ों को तोड़कर अगला रद्दा बिछाएं
रद्दे के ऊपर सीमेंट का मसाला डालें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
साहुल का प्रयोग करके उर्ध्वालधर लेवल चेक करें
दरवाजे एवं खिड़कियों के लिए जगह छोड़कर चिनाई की ऊपरी परत बिछाएं
उर्ध्वाएधर जोड़ों में मसाला भरें
उर्ध्वाएधर जोड़ों में मसाला फैलाएं तथा अतिरिक्तं मसाल हटाएं
 
 
 
 
 
 
 
दीवार की सतह को नुकीला बनाएं
उड़न राख की ईंट के भवन का एक नजारा
 
 
 
 
 
 
 
 

Creating Enabling Environment for Affordable Housing for All…… since 1990