निर्माण सामग्री एवं प्रौद्योगिकी संवर्द्धन परिषद्
संदर्भ सं.बीएमटी/ईडी/आरआर-1/2010
15 जून, 2010
परिपत्र
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारा नियंत्रण मंत्रालय बीएमटीपीसी की बेहतरी, पारदर्शिता और सुचारु संचालन हेतु मौजूदा ‘उपनियमों’ को संशोधित करने की प्रक्रिया में था। अब हमें इन ‘उप नियमों’ की विधिवत अधिप्रमाणित प्रति प्राप्त हो गई है जो तत्काल प्रभाव से लागू है। इन ‘उप-नियमों’ की एक प्रति बीएमटीपीसी के सभी कर्मचारियों के सुलभ संदर्भ हेतु पुस्तकालय में रखी गई है। ये उपनियम कड़ाई से लागू होंगे और सभी कर्मचारियों से अनुरोध है कि अपने दायित्वों को पूरा करते समय ‘उप-नियमों’ का पालन करें और इसके दायरे में कार्य करें। उप-नियमों को बीएमटीपीसी के वेबसाइट पर भी डाला जाएगा।
(डॉ. शैलेश अग्रवाल)
कार्यकारी निदेशक
हेतु: बीएमटीपीसी के सभी कर्मचारीगण
|