बीएमटी/ईडी/आरआर-1/2010

29 अक्‍तूबर, 2010

 

 

परिपत्र

यह पत्र एए सेक्‍शन, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, भारत सरकार से दिनांक 27 अक्‍तूबर, 2010 की पत्र सं. I-18012/3/2009-एए के संदर्भ में है जिसके साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा विधिवत अनुमोदित एवं यूएस (एए), डीएस (एए) और ईडी, बीएमटीपीसी द्वारा विधिवत अधिप्रमाणित बीएमटीपीसी की भर्ती-सह-पदोन्‍नति नियमें अग्रेषित की गई।

इन भर्ती-सह-पदोन्‍नति नियमों को अब अधिूसचित किया जा रहा है जो बीएमटीपीसी में तत्‍काल प्रभाव से लागू होगा। इन भर्ती-सह-पदोन्‍नति नियमों की एक प्रति पुस्‍तकालय के साथ-साथ प्रशासन अनुभाग में रखी जा रही है। इन भर्ती-सह-पदोन्‍नति नियमों को परिषद् के वेबसाइट पर भी डाला जा रहा है।

(डॉ. शैलेश अग्रवाल)

कार्यकारी निदेशक 

हेतु: बीएमटीपीसी के सभी कर्मचारीगण

 

प्रति: 1. उप प्रमुख (प्रशा.)- भर्ती-सह-पदोन्‍नति नियमों की एक प्रति सहित

2. आलोक भटनागर,पुस्‍तकालय अधिकारी,- प्रयोगशाला में रखने हेतु भर्ती-सह-पदोन्‍नति नियमों की एक प्रति सहित

3. श्री दलीप कुमार, यंत्र विश्‍लेषक- भर्ती-सह-पदोन्‍नति नियमों की एक प्रति सहित

और

Creating Enabling Environment for Affordable Housing for All…… since 1990